Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur District Meeting Reviews Progress on Financial Inclusion and Government Schemes

ऋण जमानुपात बढ़ाने की जरूरत : डीएम

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक डीएम आर्यका

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
ऋण जमानुपात बढ़ाने की जरूरत : डीएम

गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में विशेष जिला सलाहकार उपसमिति की बैठक डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें दिसम्बर वर्ष 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें, ऋण जमानुपात, वित्तीय समावेशन एवं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

डीएम ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि जमानुपात में अपेक्षित वृद्धि के लिए ऋण जमानुपात बढ़ाने की जरूरत है। उन्होने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं संबन्धित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करें। सभी जनधन खाताधारकों को रूपे कार्ड का लाभ दिया जाय। अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार ने आश्वस्त किया कि सभी निर्धारित लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी श्रवण कुमार राम, डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें