सामान्य ज्ञान स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। एसकेबीएम इंटर कालेज दिलदारनगर में सामाजिक संस्था चौपाल की ओर से
गाजीपुर, संवाददाता। एसकेबीएम इंटर कालेज दिलदारनगर में सामाजिक संस्था चौपाल की ओर से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 426 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। सुबह दस बजे रिपोर्टिंग टाइम थी लेकिन सुबह सात बजे से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ शुरू हो गई। सुबह 10.30 से 12 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, जीके, रिजनिंग से पूछे गये प्रश्न पूछे गए थे। न सिर्फ छात्र बल्कि उनके अभिभावक काफी उत्साहित थे। सरैला के हाजी रियाज अपने पोते को लेकर परीक्षा दिलाने आए थे। उन्होंने कहा कि चौपाल की पहल बहुत सराहनीय है। छात्र-छात्राओं के प्रतिभा निखारने का ये उम्दा प्रयास है। परीक्षा देने आई समरीन ने कहा कि परीक्षा में शामिल होकर हमे खुशी हो रही है। परीक्षा से हमें अपनी मेधा आंकने एवं कमियों को दूर करने का अवसर मिलेगा। अनामिका ने कहा कि सभी प्रश्नों को हल करने की सीख मिली है। चौपाल के संस्थापक सदस्य दिलशाद खान और अब्दुल मतीन खान ने कहा कि इसका परिणाम आगे घोषित किया जाएगा। क्विज के विजेताओं के फोन नंबर पर इसकी सूचना दी जाएगी। इस दौरान अबुबकर खान बेचन, तौसीफ खान, जुलकरनैन, नसीरुद्दीन, इब्राहिम खान, हक्कान खान, आरिफ खान, मोहसिन खान, सिबगतुल्लाह, अहमद खान, अली अहद खान सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।