24 मार्च तक प्रवेश के लिए कर सकते आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय में शिक्षण व मार्ग दर्शन केन्द्र में अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक सत्र के लिए प्रवेश के आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है।...

गाजीपुर। शिक्षण व मार्ग दर्शन केन्द्र जिला सेवायोजन कार्यालय प्रकाशनगर में माह अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को जिला सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसे जमा किये जाने की अंतिम तिथि 24 मार्च तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। भ्यर्थी की आयु एक अप्रैल 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण व हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होना चाहिए। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के समय हिन्दी, अग्रेजी, सामान्य ज्ञान, एकाउन्टेन्सी, सचिवीय पद्धति व प्रारम्भिक गणित विषयों के साथ टंकण, आशुलिपि व कम्प्यूटर ज्ञान का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।