Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGangster Mukhtar Ansari s Associate Angad Rai s Property Seized Under Gangster Act

मुख्तार के करीबी अंगद राय की 1.55 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

Ghazipur News - मुख्तार अंसारी के सहयोगी अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति, जो उसकी बहन के नाम पर थी, पुलिस ने कुर्क की। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। अंगद राय फिलहाल बिहार की भभुआ जेल में शराब तस्करी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 15 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी उसके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुहम्मदाबाद और भांवरकोल पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को मुख्तार के प्रमुख सहयोगी रहे अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति (दो मंजिला मकान) कुर्क किया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई। अंगद राय ने यह संपत्ति अपनी बहन के नाम पर लिया था। सीओ मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी रहा अंगद राय भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव का निवासी है। फिलहाल वह बिहार की भभुआ जेल में शराब तस्करी मामले में बंद है। अंगद की पिछले साल गैंगस्टर एक्ट में कई बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया था। इसी क्रम में जांच के दौरान मुहम्मदाबाद के अराजी संख्या 298 मौजा चक रशीद जफपुरा शहरी में एक बेनामी संपत्ति के बारे में पता चला। अंगद ने 127 मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बने दो मंजिला मकान को अपनी बहन नीलम राय पत्नी सतेंद्र के नाम खरीदा था। इसके बाद भांवरकोल थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की टीम मुहम्मदाबाद के अराजी- संख्या 298 मौजा चक रशीद जफपुरा शहरी पर पहुंची। इसके बाद भवन को सील कर दिया गया। साथ ही मुनादी कराई गई कि इस मकान को कोई नहीं खरीदे। यदि खरीदता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि कुर्क की गई मकान की कीमत वर्तमान में बाजार के हिसाब से करीब 1 करोड़ 55 लाख रुपये है। सीओ ने बताया कि अंगद राय पर हत्या, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 25 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस मौके पर तहसीलदार रामजी राम, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेष कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें