नकली नोट छापने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर जिला जेल में आठ
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर जिला जेल में आठ माह से बंद नकली नोट छापने वाले के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी बीते 21 अप्रैल को 99 हजार दो सौ रूपया के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किये गये थे।
बता दें कि खानपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना विजय भारती उर्फ शिव शंकर पंडित समेत उसके साथियों बिसेन यादव और अमित यादव उर्फ मोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की ओर से जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने दो निजी विद्यालय के कैंपस में नकली नोट छापने की मशीनें लगा रखी थीं। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि आरोपी विजय भारती निवासी सिधौना थाना खानपुर, विशन यादव निवासी रायपुर बाघपुर थाना मरदह और अमित यादव उर्फ मोनू यादव निवासी करदहा कैथोली थाना मरदह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत कार्रवाई की गयी है। आरोपी के पास से 500 रुपये के 30 नकली नोट, 200 रुपये के 18 नकली नोट और 100 रुपये के 73 नकली नोट के अलावा नकली नोट छापने वाली मशीन और पेपर भी बरामद हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।