Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGang Arrested for Motorcycle Theft and Parts Sale in Nandganj

मरम्मत के नाम पर चोरी की बाइकों के बेचते थे पार्ट्स

Ghazipur News - नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान की आड़ में बाइक चोरी करने

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 2 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान की आड़ में बाइक चोरी करने के बाद उनके पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने वाले गैंग के तीन शातिरों को नंदगंज पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी की बाइकों के पार्ट्स बरामद कर चालान कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हरिहरपुर बाजार के बार्डर पर स्थित ग्राम हाला में स्थित एक कटरे में बाइक मरम्मत की दुकान है। यहां पर बाइक मरम्मत की आड़ में शातिर चोर बाइक चोरी का काम करते हैं। इसके बाद दुकान में ही चोरी की बाइकों के पार्ट्स को अलग-अलग कर देते हैं। यह सारा काम रात्रि से लेकर भोर तक करते हैं। मंगलवार की भोर में दबिश देकर चोरी की बाइकों का पार्ट्स बदला जा रहा था। साथ ही दो मोटर साइकिल पूरा खोल कर अलग-अलग कर दिया गया था। दबिश देकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रवीकान्त भारती उर्फ राजा निवासी कुकुडा थाना शादियबाद और सचिन कुमार निवासी चौखड़ी थाना शादियाबाद है। इनके बताने पर एक और अभियुक्त मंजीत कुमार निवासी धरवा थाना नन्दगंज को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक बाइक, दो चेचिस नंबर प्लेट लगा हुआ, 4 साइलेंसर, 3 फ्यूल टंकी, 3 हैण्डिल, 4 हेडलाइट, 2 कीट, 4 साइड पैनल, 6 चैन कवर, 3 स्पीड मीटर, तीन डिग्गी बाक्स, 3 बैक मोटर गार्ड, 4 बैक स्पोर्ट, एक बाइक का इंजन समेत अन्य सामान बरामद हुआ। मौके से बरामद मोटर साइकिल का कागजात मांगने पर नहीं प्राप्त हुआ। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि गाड़िया चोरी की हैं और चोरी के पार्ट्स को शहर में बेचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें