Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरFree Medical Camp Organized by Adishakti Seva Sansthan in Gosalpur Village

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की हुई जांच

गोसलपुर गांव में आदिशक्ति सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयाँ वितरित की गईं। अध्यक्ष रजनीश सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 21 Nov 2024 10:24 PM
share Share

पतार। क्षेत्र के गोसलपुर गांव में आदिशक्ति सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा संभावित रोगों से बचाव का उपाय बताना है। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। इस दौरान ज्यादातर मौसमी बीमारी बुखार, सर्दी, जुकाम सहित थायराइड, बीपी व अन्य मरीज मिले। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद समुचित दवा दिया गया। महिला चिकित्सक ने महिलाओं से संबंधित रोगों का इलाज कर उन्हें समुचित सलाह दिया गया। इस मौके पर डॉक्टर हरिमोहन गिरी, डॉक्टर शाहिद अफरोज, शिशु रोग विशेषज्ञ अजय यादव, महिला चिकित्सा रिनीका सिंह, पैथोलॉजिस्ट अभिषेक राय व फार्मासिस्ट शिवचरण बोहरा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें