Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFraudsters Pose as Tehsil Employees Steal Jewelry Worth 2 Lakhs

आवास का झांसा देकर आभूषण लेकर फरार

Ghazipur News - धर्मागतपुर राजभर बस्ती में दो युवकों ने खुद को तहसील कर्मचारी बताकर कुंती देवी को आवास का झांसा दिया। उन्होंने 2 लाख रुपए का फर्जी चेक देकर उसके मंगलसूत्र, अंगूठी और कर्णफूल लेकर फरार हो गए। कुंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
आवास का झांसा देकर आभूषण लेकर फरार

दुल्लहपुर। क्षेत्र के धर्मागतपुर राजभर बस्ती में गुरुवार की दोपहर बाइक से आए दो युवकों ने अपने को तहसील का कर्मचारी बताते हुए कुंती देवी पत्नी हरिहर राजभर को आवास का झांसा दिया। उसे दो लाख रुपए का फर्जी चेक देकर उसके मंगलसूत्र ,अंगूठी तथा कर्णफूल लेकर फरार हो गए। कुंती देवी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। कुंती देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक बाइक से दो युवक पहुंचे तथा अपने को तहसील का कर्मचारी बताया। यह बताया कि आपके आवास का दो लाख रुपया आया है। उसके बदले में 60 हजार रुपए चाहिए। जब पीड़िता ने नगदी होने से इनकार किया तो उसे बगल में ले जाकर उसका मंगलसूत्र, अंगूठी व लेकर उसका आधार कार्ड व बैंक पासबुक मंगाया। जब वह आधार और बैंक पासबुक लेकर आई तो उसके सामने उसके घर का फोटो खींचकर कहे कि जाओ‌ पासबुक और आधार कार्ड घर में रख कर आओ। घर में आधार और पासबुक रखकर बाहर लौटी तो दोनों फरार हो गए थे। घटना की जानकारी कुछ देर बाद उसने मुंबई में रह रहे बेटे को दी। बेटे ने वहां से ग्राम प्रधान संजय राजभर को फोन कर दी। पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें