Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFraud Complaint Filed by Anita Devi Over Loan Dispute in Narayanv Village

एक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

Ghazipur News - जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव की रहने वाली अनिता देवी ने रविवार कोएक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 13 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव की रहने वाली अनिता देवी ने रविवार को थाना में तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। अनिता देवी का आरोप है कि उन्होंने 25 मार्च 2020 को गांव की पूनम देवी को 85,000 रुपये कर्ज के रूप में दिए थे। जब पंचायत बैठी तो उन्होंने 13 मई 2024 को पूनम देवी और उनके बेटे ने 25,500 रुपये लौटाए और शेष राशि 59,500 रुपये के लिए स्टांप पेपर पर लिखित रूप में यह वादा किया कि हर महीने 8,000 रुपये के दर से दिए जाएंगे। अनिता देवी का आरोप है कि आठ महीने बीतने के बावजूद अब तक पैसा नहीं लौटाया गया। जब उन्होंने शेष रकम मांगने की कोशिश की, तो विपक्षियों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में रविवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें