Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरFormer MLAs wife expressed joy at death of Munna Bajrangi

पूर्व विधायक की पत्नी ने मुन्ना बजरंगी की मौत पर ये कहा...-VIDEO

मुहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय की हत्यारोपी मुन्ना बजरंगी की हत्या को विधायक अलका राय ने ईश्वरी दंड बताया। बागपत जेल में बंद माफिया मुन्ना बजंरगी की हत्या के बाद सोमवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में...

गाजीपुर हिन्दुस्तान टीम Mon, 9 July 2018 07:07 PM
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय की हत्यारोपी मुन्ना बजरंगी की हत्या को विधायक अलका राय ने ईश्वरी दंड बताया। बागपत जेल में बंद माफिया मुन्ना बजंरगी की हत्या के बाद सोमवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में मुहम्मदाबाद की भाजपा विधायक अलका राय ने कहा कि भगवान के यहां देर है लेकिन अंधेर नहीं है। विधायक और मेरे दिवंगत पति की हत्या का केस दिल्ली में चल रहा है। हमेशा पूरा भरोसा है कि कोर्ट उन्हें अवश्य न्याय देगा, लेकिन उससे पहले भगवान ने मेरे साथ न्याय कर दिया। 

विधायक कृष्णानंद राय समेत आधा दर्जन लोगों की हत्या के मामले में वर्ष 2005 में मुन्ना बजरंगी आरोपित है। विधायक अलका राय ने कहा कि हम लोगों के परिवार के ऊपर हमेशा जीवन भय का खतरा बना रहता है। मैं खुद अपने लिए तो तनिक भी नहीं डरती हूं और हमेशा हमारा क्षेत्र में आनाजाना लगा रहता है। लेकिन बच्चों को लेकर भय बना रहता है कि कहीं विरोधी कुछ कर न दें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व बजरंगी के साले की हत्या के मामले में मेरे बच्चों के ऊपर आरोप लगाया गया था। उन्होंने भरोसा जताया कि अन्य दोषी आरोपितों को भी भगवान के साथ कोर्ट सजा सुनाएगी। विधायक ने अपनी सुरक्षा के सवाल पर कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने गई थी, मगर सुरक्षा से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई। पहले से ही मुझे सुरक्षा मिली हुई है। उधर भाजपा विधायक के एसपी से मिलने को लेकर यह कयासबाजी होती रही कि प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा बढ़ा सकती है। इसलिए एसपी से उन्होंने मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें