दो ट्रेलरों की टक्कर में चालक घायल
Ghazipur News - नंदगंज में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण अतरौली कालिका ढाबा के पास दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने चार घंटे की मेहनत के बाद...
नंदगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतरौली कालिका ढाबा के पास शनिवार की सुबह 7:30 बजे घने कोहरे के कारण दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रेलर के चालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के नारायणपुर गांव निवासी आशीष यादव ट्रेलर लेकर वाराणसी की तरफ से गाजीपुर आ रहा था। वहीं मध्य प्रदेश के हनुमान गांव निवासी दयालाल यादव गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था। अतरौली के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद घायल चालकों को बाहर निकाला। इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। मौके पर कई घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों टेलर को क्रेन से खिंचवाकर हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।