गाजीपुर में पांच नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को पांच मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इसमें भांवरकोल का एक, मकदूमपुर सादात का एक व करिमुद्दीनपुर में एक, फुल्लनपुर...
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को पांच मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इसमें भांवरकोल का एक, मकदूमपुर सादात का एक व करिमुद्दीनपुर में एक, फुल्लनपुर में एक और महरूपुर में एक मरीज मिले हैं। इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर शम्मे गौसिया में भर्ती कराया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 374 हो गया है। अब एक्टिव 55, स्वस्थ 318 व चार की मौत हो चुकी है।
जिले में मंगलवार को पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इसमें भांवरकोल का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इस मरीज का इलाज इलाहाबाद में चल रहा है। तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचा, जहां कोरोना के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों से जांच कराई गई, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मिला। वहीं करिमुद्दीनपुर व मकदूमपुर निवासी कोरोना वायरस से सक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए है। इन दोनो का खांसी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचे। जहां कोरोना के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने कोरोना का जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। इन मरीजों का सैंपल जांच के लिए 4 जुलाई को बीएचयू भेजा गया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की टीम ने इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि तीन मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। इसमें एक मरीज का इलाज इलाहाबाद में चल रहा है। वहीं दो मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में कोविड केयर सेंटर पर इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।