आग से बचाव के बताए गए तरीके
Ghazipur News - गाजीपुर में अग्निशामक सेवा सप्ताह का समापन समारोह हुआ, जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आग से बचाव के तरीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और फैक्ट्री के...

गाजीपुर। अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह पर अफीम फैक्ट्री में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से आग से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और फैक्ट्री के महाप्रबंधक दौलत कुमार ने किया। इस दौरान अग्निशमन शाखा के जवानों ने आग से बचाव और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों का लाइव प्रदर्शन किया। अग्निशमन शाखा के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इस मौके पर सहायक समादेष्टा संजीव कुमार चौहान, गाजीपुर सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक दीनदयाल पांडेय, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।