आग लगने से छह आवासीय झोपड़ी जलकर राख
Ghazipur News - नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डारीडीह गांव स्थित राजभर बस्ती में

नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डारीडीह गांव स्थित राजभर बस्ती में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। तीन लोगों की छह आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से 15 बकरियां झुलसकर मर गई। इसके अलावा पांच साइकिल, घर गृहस्थी का सामान और खाद्यान्न सब जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों के मुताबिक इस हादसे की सूचना राजस्व कर्मियों को दे दी गई है। लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि लोग दोबारा अपने आशियाने बना सके। ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग आग की घटना से प्रभावित हुए है उनमें गंगा राजभर की दो आवासीय झोपड़ी, दो साइकिल जल गई। जबकि 12 बकरियां आग की चपेट में आने झुलसकर मर गईं और गृहस्थी का पूरा सामान आग की भेंट चढ गया। इसी तरह सरजू राजभर की दो आवासीय झोपड़ी एक साइकिल, खाद्यान्न, कपडा जल गया। जबकि तीन बकरियां भी जलकर मर गई। इसी तरह जमुना राजभर की भी दो आवासीय झोपड़ी में दो साइकिल, पांच हजार रुपये के अलावा खाद्यान्न, घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।