किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के मेन रोड स्थित एक
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के मेन रोड स्थित एक किराने की दुकान में बुधवार की देर रात आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इसके साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखा गया नगदी भी जल गया। शॉट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही हैं।
पीड़ित किराना दुकान संचालक दौलतपुर गांव निवासी अंगद कुशवाहा ने बताया कि वो रोज की तरह दुकान को बंद करके घर चला गया था। बाद में रात को आग लगने की सूचना पर वो दुकान पहुंचा पर उसके दुकान पहुंचने से पहले सब जल चुका था। साथ ही दुकान में रखा लाखों रूपय का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। दुकानदार ने बताया कि वो दुकान में रखे किराना के सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखा लगभग पच्चीस हजार रुपये भी रखा था जो जल गया। सूचना के बाद गुरुवार की दोपहर 12 बजे हलका लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। आशंका जताई जा रही है कि दुकान में शॉट सर्किट से आग लगी है। वहीं कुछ लोग जानबूझ कर आग लगाने की बात कह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।