Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरFifty percent of railway 39 s revenue decreased due to Corona

कोरोना के चलते पचास फीसदी घटी रेलवे की आमदनी

कोरोना संक्रमण के बढ़े प्रवाव से यात्रियों की संख्या ट्रेनों में कम हो गयी है। नाम मात्र के यात्री आ-जा रहे हैं और वह भी केवल रिजर्वेशन वाले। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 19 May 2021 05:51 PM
share Share

दिलदारनगर। कोरोना संक्रमण के बढ़े प्रवाव से यात्रियों की संख्या ट्रेनों में कम हो गयी है। नाम मात्र के यात्री आ-जा रहे हैं और वह भी केवल रिजर्वेशन वाले। इसके चलते स्टेशन पर भी यात्रियों की कम संख्या देखी जा रही है। इसका असर दिलदारनगर स्टेशन की आमदनी पर भी पड़ रहा है। पहले इस स्टेशन पर लाखों रुपये के प्रतिदिन टिकट की बुकिंग होती थी, लेकिन वर्तमान समय में यह 50 प्रतिशत से भी कम हो गयी है। ईद के समय घर आये परदेशी बहुत मजबूरी होने पर ही लौट रहे हैं। कई यात्रियों ने तो अपना कंफर्म टिकट तक कैंसिल करा लिया है। इस कारण मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में भी पहले की अपेक्षा भीड़ कम हो रही है। कोरोना वायरस का भय लोगों के दिलों दिमाग में घर कर गय है। इससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ पहले की तुलना काफी कम हो रही है। स्टेशन के बुकिंग सुपरवाइजर बलिराम ने बताया कि पहले स्टेशन से प्रतिदिन लगभग तीन लाख तक का आरक्षित व टिकट बुकिंग हो जा रहा था, लेकिन कोरोना के भय से वर्तमान समय में लगभग 50 हजार रुपये की टिकट बुकिंग हो रही है। इसमें भी टिकट लौटाने वालो की संख्या अधिक हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें