Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFatal Car Accident in Khanpur One Dead Another Injured

अनियंत्रित कार स्कूल की बाउंड्री से टकराई, युवक की मौत

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भभौरा मोड़ के पास बुधवार की देर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 28 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार स्कूल की बाउंड्री से टकराई, युवक की मौत

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भभौरा मोड़ के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे दो युवक घायल हो गए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

उसरहां कनईपुर निवासी 30 वर्षीय संदीप यादव पुत्र राधेश्याम अपनी कार से एक अन्य साथी घुरहू यादव को लेकर देर रात अपने परिवार के साथ मेहनाजपुर की तरफ से अपने गांव की ओर जा रहा था। वाहन संदीप चला रहा था। रात करीब ग्यारह बजे जैसे ही वाहन भभौरा गांव के पास पहुंचा तभी कार अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराती हुए प्राथमिक विद्यालय की रेलिंग को तोड़ सड़क किनारे पलट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सभी घायलों को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल घुरहू यादव को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। मौत की सूचना पाते ही गांव में कोहराम मच गया। मां निर्मला देवी, पत्नी चंद्र रेखा और पुत्र दिव्यांश सहित पिता राधे यादव का रो रोकर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें