पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, वृद्ध की गई जान
Ghazipur News - बरेसर थाना क्षेत्र के दहेंदू मलिकपुरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय तारकेश्वर सिंह की मौत हो गई और सेना के...
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर थाना क्षेत्र के दहेंदू मलिकपुरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं सेना के जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बिहार प्रांत के बक्सर के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कुडेसर निवासी आरपी सिंह की पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए रिश्तेदार और गांव के लोग आजमगढ़ गए थे। तिलक समारोह में शामिल होने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए लौट रहे थे। दहेंदू मलिकपुर गांव के पास तिलक समारोह में गई एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बक्सर के बड़की कोठियां गांव निवासी 65 वर्षीय तारकेश्वर सिंह की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो चालक कुडेसर निवासी 40 वर्षीय कालू सिंह, सेना के जवान 30 वर्षीय अंशु कुमार और बड़की कोठियां निवासी 45 वर्षीय नागेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के जवान अंशु कुमार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ कमांड अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।