ट्रक में पीछे से भिड़े बाइक सवार, चालक की मौत
Ghazipur News - गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कोहरे के कारण सड़क पर खड़ी ट्रक में तेज़ गति से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 30 वर्षीय विवेक यादव की मौके पर ही मौत हो...
गाजीपुर (मरदह)। बिरनो थाना क्षेत्र ग्राम पारा के समीप शुक्रवार को पेट्रोल पंप के पास कोहरा में सड़क पर खड़ी ट्रक में गाजीपुर के तरफ से आ रहे तीव्र गति बाइक सवार के पीछे से भिड़ गये। जिससे बाइक चालक की मौके मौत हो गयी। दूसरे बाइक सवार घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है। बता दे कि ग्राम सभा मुडरमा निवासी 30 वर्षीय बाइक चालक विवेक यादव गाजीपुर से किसी मित्र के यहां जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक मे पीछे से भीड़ गये। जिससे उनकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। दूसरे घायल बाइक सवार 22 वर्षीय हरिकेश राजभर निवासी घरिहा थाना मरदह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है । बालू लदी ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।