Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarmers Trained in DSR Method for Rice Cultivation in Gazipur

पैसा और समय की होगी बचत, डीएसआर विधि से करें धान की बुआई

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। बिरनो ब्लॉक के चौबेपुर गांव में शुक्रवार को लहुरी काशी वूमेन

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
पैसा और समय की होगी बचत, डीएसआर विधि से करें धान की बुआई

गाजीपुर, संवाददाता। बिरनो ब्लॉक के चौबेपुर गांव में शुक्रवार को लहुरी काशी वूमेन फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े किसानों को प्रशिक्षण गया दिया। इस दौरान बीएचयू के कृषि विशेषज्ञ शीतेश कुमार झा ने कहा कि डीएसआर विधि से धान की बुआई से किसानों को कई तरह से फायदे होते हैं। सबसे पहले इस विधि में मजदूरों के साथ पानी की भी कम जरूरत पड़ती है।

इस विधि से खेती करने से कम पैसा खर्च करना पड़ता है। वहीं धान की सीधी बुआई होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द सिंह एवं उनके सहयोगी अनुराग सिंह और आशुतोष मिश्रा ने लहुरी काशी वूमेन फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े 90 से अधिक महिला अंश धारकों के स्वागत एवं प्रशिक्षण के उदेश्य को बताते हुए किया गया। किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए धान के प्रत्यक्ष रोपण विधि उपस्थित किसानों को डीएसआर से सम्बंधित पहलूओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। किसानो ने पुरे प्रशिक्षण के दौरान दिलचस्पी से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा इस विधि से धान की खेती करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन लहुरी काशी वूमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक अंजू चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें