मांगों को लेकर धरना पर बैठे किसान
Ghazipur News - कासिमाबाद में, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का भुगतान न होने से दर्जनों किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो सेट में शपथ पत्र जमा करने के बावजूद 24 घंटे में भुगतान नहीं...
कासिमाबाद। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में अधिकृत जमीन का भुगतान न होने से नाराज दर्जनों किसानों ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं । किसानों का आरोप है दो दो सेट में शपथ पत्र जमा करने के बावजूद 24 घंटे में भुगतान नहीं किया। उन्होने तत्काल भुगतान कराने की मांग किया। कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याओं का निस्तान कराया जाएगा। इस दौरान हंसराज सिंह, रविंद्र, अनिल, देवेंद्र, राजेश सिंह, गिरीश सिंह, सुरेश सिंह, रविंद्र कुशवाहा, दीनानाथ सिंह, दिलवासीनी, बुधिया देवी, शेषनाथ सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।