Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarmers Outrage Over Incomplete Canal Cleaning in Govindpur Demanding Action

नहर की सफाई कराए बिना ही उतार लिए रुपये

Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के गोविन्दपुर कीरत गांव में देवकली पम्प नहर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 26 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के गोविन्दपुर कीरत गांव में देवकली पम्प नहर द्वितीय से कछुहरा गांव से निकलकर गोधनी नाले तक जाने वाली गोविन्दपुर माइनर की आधी अधूरी सफाई कराई गई है। लेकिन ठेकेदार ने अधूरी सफाई कर पूरा पैसा उतार लिया है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

किसान रवींद्रनाथ चौबे, हरिनाथ राजभर, शिवचन्द्र यादव, गामा राम, पीयूष चौबे, रविंद्र सिह, शिवपरसन यादव, जेपी यादव ने बताया कि इस माइनर की लम्बाई तीन किमी के लगभग है। जिसमे ठेकेदार ने मात्र 700 मीटर के लगभग जेसीबी से मनमाने ढंग से आधी अधूरी सफाई कार्य कराकर कागजों में टेल तक सफाई कार्य दिखाकर भुगतान कराया है। नहर की टेल तक सफाई न होने से जब नहर में पानी छोड़ा जाएगा तो वह टेल तक पहुंचेगा जिससे अधिकांश किसान सिचाई से वंचित होंगे। बताया कि प्रति वर्ष सिंचाई विभाग नहर की आधी अधूरी सफाई कार्य कराया जाता है। नहर पूर्ण रूप से सफाई दिखा दी जाती है। कभी टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव मंगला प्रसाद चौबे ने बताया कि इस संदर्भ में सम्बंधित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है। इस बाबत देवकली पम्प नहर द्वितीय के सम्बंधित जेई अवधेश सिंह ने बताया कि मौके की जांच कर सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें