सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए
गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गांवों में कैंप भी लगाये जा रहे है। कैंप में किसान पहुंच रहे है, लेकिन खतौनी में आधार कार्ड के नाम का मिलान होने के बाद सत्यापन किया जा रहा है। कैंप में क्षेत्रीय लेखपाल सहित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। इसमे सबसे बड़ी समस्या खतौनी मे सरनेम के साथ खतौनी के मूल खाते मे नाम नहीं होने की समस्या सामने आ रही है। कृषि प्रसार अधिकारी सचिन मिश्रा ने बताया कि आधार में नाम के साथ सरनेम लगा हुआ है और खतौनी मे यदि सरनेम नहीं है तो उसका सत्यापन नहीं हो पायेगा। जिसका नाम मूल खाते में नहीं आया है, उसका भी सत्यापन नहीं हो पायेगा। पहले तहसील से उसको सही कराये, उसके बाद भी सत्यापन का कार्य पूरा हो पायेगा। हालांकि यह किसानों की परेशानियों को देखते हुए निदेशक कृषि सहित निदेशालय से पत्राचार किया गया है। जल्द ही इसमें सुधार कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।