किसानों को दी पराली से खाद बनाने की जानकारी
मुहम्मदाबाद में किसानों के खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में कृषि विभाग ने बैठक की। किसानों को पराली...
मुहम्मदाबाद। प्रदेश में किसानों के खेतों में पराली जलाने पर वायु प्रदूषण की समस्या उपजी है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए एसडीएम मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के तमाम हार्वेस्टर मालिकों की उपस्थिति में शनिवार को तहसील सभागार मुहम्मदाबाद में बैठक की। बैठक पराली को खेतों में किस प्रकार नष्ट करें और उसका उपयोग खाद बनाने में करें जिसका लाभ हमें अच्छे ढंग से प्राप्त हो सके। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी एडीओ पंचायत कृषि नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकों में किसानों के पराली जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए एक दवा का आविष्कार किया गया है, जो तीनों ब्लाकों में क्षेत्रीय किसानों को उपलब्ध कराने के लिए भेजा जा चुका है। क्षेत्रीय किसान ब्लॉक पर जाकर अपने कृषि अधिकारी से मिलकर इस दवा को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इस दवा के इस्तेमाल के तरीके भी बताएं। इस दवा के पैकेट में कुल चार कैप्सूल है। इन चारों कैप्सूल को पांच लीटर पानी में डालना है और उसी पानी में आधा किलो गुड़ और आधा किलो बेसन का मिश्रण कर लेना है। खेतों में इकट्ठा किए गए पराली पर छिड़काव कर देना है। एक पैकेट दवा पांच टन पराली को नष्ट कर खाद के रूप में परिवर्तित करने के लिए काफी है। उन्होंने बताया कि इस तरह हम पराली को नष्ट कर हम उसे खाद के रूप में अपने खेतों में उपयोग कर सकते हैं। जिसका हमें अच्छा लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित हार्वेस्टर मालिकों से इसमें अपना सहयोग एवं क्षेत्रीय किसानों को जागरुक कर उनका भी सहयोग दिलाने की अपेक्षा की। जिस पर उपस्थित क्षेत्रीय हार्वेस्टर मालिकों ने अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों में मोहम्मदाबाद, बाराचवर एवं भावरकोल ब्लॉक के एडियो पंचायत नीरज कुमार सिंह के अलावा जयप्रकाश शाह अनीश कुमार, विनोद कुमार राय, बबलू राय, देवेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र नाथ राय, प्रिंस राय, राजेश राय, पंकज राय, शैलेश राय, शिवजी यादव, विनोद यादव, अजय शंकर, प्रधान ओमप्रकाश राय आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।