आठ हजार किसानों सम्मान के लिए ने किया आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए

गाजीपुर, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों की ओर से अभी भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। करीब आठ हजार नए किसानों ने सम्मान निधि के लिए आवेदन किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्राप्त हुए आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। जो भी पात्र होंगे उन किसानों को योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा। गाजीपुर में चार लाख 42 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त मिली है। शत प्रतिशत किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को विभागीयकर्मियों की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।