Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरFarmers Ignoring Burn Ban Causing Environmental Pollution in Khanpur

प्रतिबंध दरकिनार, धड़ल्ले से जला रहे पराली

खानपुर के सैदपुर ब्लॉक में किसान प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर पराली जला रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने किसानों को जागरूक करने के प्रयास किए हैं, लेकिन कुछ किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 10 Nov 2024 10:10 PM
share Share

खानपुर। सैदपुर ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों किसान मनमानी पर आमादा हैं। प्रशासन के निर्देशों के बावजूद खेतों में पराली को आग के हवाले कर दे रहे हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा पैदा हो गया है। तमाम प्रतिबंध और प्रशासन की जागरूकता का भी कोई असर दिख रहा है और प्रशासन के जुर्माने व प्रदूषण के खतरे का खौफ। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तहसील क्षेत्र के कई गांव में जहर घुलना तय है। जिला प्रशासन ने धान की कटाई शुरू होने के पहले से जिलेभर के कृषकों को खेतों में पराली न जलाने के लिये जागरूक कराया जा रहा है। कृषक गोष्ठियों, जागरूकता वैन के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बावत प्रचार-प्रसार भी कराया जरा है। बावजूद इसके जिले के कुछ कृषकों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसकी बानगी सैदपुर ब्लॉक के लौलहा,तराये,मकरसन,ग्राम सभा में देखने को मिली। धान की कटाई में हार्वेस्टर मशीन बिना एसएमएस के चलाई जा रही है और खेतों में पड़े पराली व अवशेष को किसान बैखौफ जला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें