खेती बाड़ी में आने वाली परेशानियों की दी जानकारी
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता
गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन के सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गयी। इसमें विभिन्न किसानों द्वारा कृषि संबंधित जैसे सिंचाई, बिजली, पशुपालन, बीज व्यवस्था, उर्वरक व्यवस्था, उद्यान व मत्स्य से संबंधित अपनी शिकायतों की जानकारी दिया। सीडीओ ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
किसान अनिल यादव ने बताया कि ब्लाक सदर के ग्राम सभा तलवल, न्याय पंचायत डिलिया में सहकारी समिति बनाये जाने को कहा। किसान देवप्रसाद दूबे बसंत पट्टी करण्डा ने लखनचन्दपुर में नलकूप संख्या 171 की नाली अपूर्ण है बनाया जाय। किसान बाबू लाल मानव ने बताया कि हरपुर माइनर में छलका या कुलाबा नही है। अनूप राय डेढगावा रेवतीपुर ने बताया कि गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में सूअर आवासीय क्षेत्रों में अधिक परेशान कर रहे है। इसकी समाधान करायी जाय। जिला मत्स्य अधिकारी सपना पुरी ने बताया कि 3500 मत्स्य पालाकों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य मिला है। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 21 से 40 वर्ष आयु के आठवीं पास कौशल विकास केन्द्र व आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लोन 5 लाख तक प्राप्त कर सकते है। इस दौरान उप निदेशक कृषि अतींद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।