किसान की बेटी ने इंटर में फहराया परचम
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। किसान की बेटी ने इंटर में जिले में पहला स्थान लाकर

गाजीपुर, संवाददाता। किसान की बेटी ने इंटर में जिले में पहला स्थान लाकर परचम पहराया है। बाबा भगेलूदास इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। स्कूल की पढ़ाई और आवश्यता पड़ने पर ऑनलाइन सहायता लिया। लेकिन घर की सेल्फ स्टडी को ही इसने काफी महत्व दिया। हाईस्कूल में भी इसने टॉपटेन में अपनी जगह जिले में बनाई थी।
बहलोलपुर निवासी लालबहादुर खेती-किसानी का कार्य करते हैं। माता चिंता देवी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इनकी बिटिया श्रेया प्रजापति को इंटर में 93.80 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। पिता खेती कर अपनी बिटिया के पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखते थे। श्रेया स्कूल की पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान देती थी। कभी- कभी ऑनलाइन भी सहायता लेती थी। कहा कि माता और पिता हमेशा उसका सपोर्ट करते थे। कॉलेज में भी शिक्षक ध्यान देते थे। अगर कुछ समझ में नहीं आता था तो शिक्षक अलग से भी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे। अब वह आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। वह रोजाना 20 किलोमीटर साइकिल से स्कूल आती जाती है। जैसे ही श्रेया का रिजल्ट आया लोग घरों पर पहुंचक बधाई देने के साथ उसे मिठाई भी खिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।