Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarewell Ceremony for Final Year Students at Saidpur DIET

सामाजिक कार्यों के लिए डायट प्रशिक्षु सम्मानित

Ghazipur News - सैदपुर के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मिस्टर और मिस फेयरवेल चुने गए। उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि यह विदाई नए अवसरों की शुरुआत है। चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 5 Jan 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on

सैदपुर। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर की ओर से अंतिम वर्ष (बैच 2022) के छात्रों का विदाई समारोह डायट परिसर में आयोजित हुआ। कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल सुजीत कुमार और मिस फेयरवेल रत्नाशिखा को चुना गया। उप शिक्षा निदेशक हेमंत राव ने कहा कि यह विदाई केवल एक अध्याय का अंत नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों और जिम्मेदारियों की शुरुआत है। इस दौरान अंतिम वर्ष के चार छात्रों सौरभ, श्रीकांत, शिवा और दीपांकर गुप्ता को प्रशिक्षण के दौरान सामाजिक और नेक कार्य करने के लिए संस्थान के शिक्षक मंजर कमल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉ. उदयभान यादव,प्रवक्ता अभय चंद्रा, शिव कुमार पांडेय, डॉ. सर्वेश राय, डॉ. अर्चना सिंह, राकेश यादव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार तिवारी, राजवंत सिंह, निधि, सुमन तिवारी, अंकिता सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें