धारदार हथियार से हमला कर दंपति संग चार को किया लहूलुहान
Ghazipur News - जमानिया के बहादुरपुर गांव में एक परिवार पर सात हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में इमिरती देवी सहित परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस ने...

जमानिया। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में घर निर्माण के दौरान एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से सात हमलावरों ने लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की भी हमलावरों ने धमकी दी। घटना को देखकर मौके पर आए ग्रामीणों किसी तरह से शांत कराया। घटना को लेकर सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बहादुरपुर निवासी इमिरती देवी पत्नी कपिलदेव राम मकान का निर्माण कार्य करवा रही थीं। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे बजे गांव के ही कुछ लोग एकजुट होकर लाठी-डंडा, धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से महिला के परिवार पर हमला कर दिए। इस दौरान इमिरती देवी को सीने, कमर, पीठ और सिर में गंभीर चोटें आईं। उसके पति कपिलदेव के बाएं हाथ, कमर और सिर में चोट लगी। बहू के और बेटे को भी गंभीर चोट आई। इस दौरान वह लहूलुहान हो गए। घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता इमिरती देवी की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर- पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।