Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsExaminations Begin for LLB BCA BBA at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Without Cheating

महाविद्यालयों में कड़े इंतजाम के साथ एलएलबी की परीक्षा शुरू

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में विषम

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 18 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की एलएलबी, बीसीए, बीबीए की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गयी। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर हर विद्यालयों पर पूरी तैयारी की गयी थी।

पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन एलएलबी पहले सेमेस्टर में 69 पंजीकृत थे। वहीं बीबीए परीक्षा में 14 और बीसीए के पहले सेमेस्टर 74 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है। परिसर में प्रवेश से पूर्व छात्रों की सघन तलाशी ली गयी, जिसके बाद ही प्रवेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य नियंता डा. एसडी सिंह परिहार, डा. एसएन सिंह मौजूद रहे।

वहीं स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुकवार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के ला ऑफ कॉन्ट्रैक्ट विषय की परीक्षा करायी गयी। इसमें कुल 454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 373 परीक्षार्थी उपास्थित थे। जबकि 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 297 पंजीकृत परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो. वीके राय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए परीक्षा संचालन समिति बनायी गयी है। इसमें डा. रामधारी राम, डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डा. विशाल सिंह, डा. सतीश पाण्डेय, डा. देव प्रकाश राय, डा. वीके ओझा, डा. सुजीत कुमार तथा नित्यानंद राय शामिल हैं। उन्होने कहा कि परीक्षार्थियों का सघन तलाशी के बाद प्रवेश दी जाती है। कहा कि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें