Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsEngine Failure Disrupts Rail Traffic for an Hour Near Baruna Station

मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित

Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार के बरुना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 2 Sep 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार के बरुना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह 10:50 बजे डाउन में 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण डाउन लाइन में एक घंटा तक परिचालन बाधित रहा। जिसके कारण डाउन लाइन में दिलदारनगर, दरौली, धीना सहित अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रही। दानापुर कंट्रोल की सूचना की एक दूसरा इंजन को जोड़कर मगध एक्सप्रेस ट्रेन को बरुना स्टेशन से डुमराव स्टेशन पर खड़ा किया गया, तब जाकर सुबह 11:50 बजे से परिचालन बहाल हुआ।

रेल सूत्रों के अनुसार बरुना स्टेशन के समीप डाउन मगध एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण इंजन फेल होने से डाउन लाइन में एक घंटा तक परिचालन बाधित रहा। दानापुर से दूसरा इंजन आने के बाद मगध एक्सप्रेस को खिंचकर डुमरांव स्टेशन पर खड़ा किया गया। इसके बाद सुबह 11:50 बजे डाउन लाइन का परिचालन सुचारू रूप से बहाल हुआ। इधर ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर देर तक खड़ी रहने के कारण यात्री परेशान रहे। कंट्रोल की सूचना पर दिलदारनगर में नई दिल्ली-गोहाटी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, दरौली में 4004 नई दिल्ली-मालदह टाउन एक्सप्रेस, धीना में ब्रम्हपुत्र मेल, धीना में स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। परिचालन बहाल होने के बाद डाउन में दिलदारनगर में खड़ी नई दिल्ली-गोहाटी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। यातायात निरीक्षक सजंय कुमार ने बताया कि बरुना स्टेशन के पास मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से कारण डाउन लाइन में परिचालन एक घंटा बाधित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें