Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरEncroachment Removal Drive in Saidpur Shopkeepers Panic as Authorities Act

नगर में अभियान चलाकर हटवाया अतिक्रमण

सैदपुर में शनिवार की शाम, कस्बा चौकी इंचार्ज और नगर पंचायत कर्मियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। मेन रोड और सब्जी मंडी से सैदपुर चंदौली पुल तक अतिक्रमण हटवाए गए। दुकानदारों में हड़कंप मच गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 9 Nov 2024 11:30 PM
share Share

सैदपुर। नगर में शनिवार की देर शाम कस्बा चौकी इंचार्ज और नगर पंचायत कर्मियों ने अभियान चलाकर त्रिमूहानी स्थित मेन रोड और सब्जी मण्डी से लेकर सैदपुर चंदौली पुल के अप्रोच मार्ग तक अतिक्रमण हटवाया। अभियान के दौरान नगर के सड़क पर कब्जा कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों में खलबली मची रही। इससे घबराए हुए कई अतिक्रमणकारी आनन-फानन में स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाते हुए नजर दिखाई दिए। सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण के साथ ही नालियों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही दुकानदारो को सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लिपिक सुरेन्द्र सोनकर व कस्बा इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने अतिक्रमण हटवाते हुए सख्त हिदायत दी। कल से पटरियों व नाली पर किया गया अवैध निर्माण लोग स्वयं ही हटा लें। कहा की यह अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा की जो फल, सब्जी इत्यादि की ठेला कल से रोड पर मिलेंगे उन पर भारी जुर्माना के साथ अर्थदंड लगाया जायगा। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय, नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र सोनकर, राजाराम, अतुल, संतलाल प्रजापति समेत कर्मचारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें