Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरElectricity Department Launches Special Campaign Against Theft and Outstanding Dues in Ghazipur

8557 उपभोक्ताओं पर बकाया है 173 करोड़

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली को लेकर बिजली विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 22 Nov 2024 10:25 PM
share Share

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली को लेकर बिजली विभाग सक्रिय हो गया है। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड द्वितीय आमघाट में एक लाख से अधिक 8557 बकाएदारों को चिन्हित किया गया है जिनपर 173 करोड़ रुपये बकाया है।

विद्युत वितरण खंड द्वितीय आमघाट के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि एक लाख से अधिक के बड़े बकायेदारों को क्षेत्रवार चिन्हित कर लिया गया है। खंड में कुल 8557 एक लाख से अधिक के बकायेदार हैं जिनमें 173 करोड़ की धनराशि बकाया है। सबसे अधिक 1693 बकायेदार रौजा उपकेंद्र से संबंधित है। 1514 बकायेदार प्रकाशनगर उपकेंद्र,1100 बकायेदार मोहम्दाबाद तहसील उपकेंद्र से संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है। बाराचवर में 294, करीमुद्दीनपुर में 1336, खैराबारी में 99, कोठवा नगर में 353, कुंडेसर में 412, लोटन इमली में 519, मोहम्मदाबाद में 536, पीर नगर में 355, शहबाजकुली में 271 बकाएदार हैं। दुबिया में सबसे कम 75 बड़े बकाएदार हैं।

आशीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक उपखंड अधिकारी अपने समस्त अवर अभियंताओं, कर्मचारियों के साथ बकाया वसूली एवं बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएंगे बिजली चोरी पाए जाने पर संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा। पेनाल्टी की धनराशि जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा। जिनका बकाया 10000 रुपए से अधिक है उनके संयोजन को काट दिया जाएगा एवं जमा करने के पश्चात ही संयोजन जोड़ा जाएगा। यदि बिना बकाया जमा कराए संयोजन जुड़ा पाया गया तो मुक़दमा दर्ज कराया जाएगा। उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल एवं बिजली चोरी की पेनाल्टी की धनराशि नहीं जमा करा रहे हैं उनके विरुद्ध आरसी भेजकर कुर्की की कार्यवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें