Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरElectricity Department Launches Major Checking Campaign in Ghazipur

चेकिंग अभियान में 17 पर मुकदमा,16 लाख की वसूली

गाजीपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने शहर के विद्युत वितरण खंड नगर के विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 21 Nov 2024 12:08 AM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने शहर के विद्युत वितरण खंड नगर के विभिन्न इलाके में बृहद चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में विभाग के एक्सईएन, तीन एसडीओ, छह जेई सहित 49 फीडर मैनेजर के नेतृत्व में गठित 24 टीमों ने शहर के तुलसीपुर, शिवपूजन कालोनी, मुगलानी चक, प्रकाश नगर, छावनी समेत दर्जनों मुहल्लों में चेकिंग किया। चेकिंग में करीब 17 उपभोक्ता को बिजली का चोरी पर एफआईआर दर्ज किया गया। इसके अलावा करीब 78 घरों की बिजली काटी गई। चेकिंग के दौरान करीब ₹16 लाख के बकाये की भी वसूली की गई। अभियान के दौरान 87000 केडब्लूएच रीडिंग स्टोर पाई गई। 65 परिसरों में भार वृद्धि की कार्यवाही की गई एवं आठ परिसरों को घरेलू से वाणिज्यिक कनेक्शन में परिवर्तन किया गया।

बिजली विभाग के एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि आज पूरे जनपद के अधिकारियों की 24 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में वो खुद भी शामिल रहे साथ में विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग चलती रहेगी। उन्होंने बताया की बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि बड़े बकायेदारों को वेरिफाई किया जा रहा है और वो बिल नहीं जमा करते हैं नेम-शेम अभियान चलाकर चौराहों पर उनके नाम के साथ उनकी फोटो लगायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें