फर्जी रीडिंग करने वाले मीटर रीडर बर्खास्त
Ghazipur News - गाजीपुर में बिजली विभाग ने मीटर रीडर आजाद खां को बर्खास्त कर दिया है। उन पर फर्जी रीडिंग और गलत बिल बनाने का आरोप है। अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बिलिंग सुपरवाईजर शिवशंकर के खिलाफ शिकायत की थी।...
गाजीपुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने टेबल एवं फर्जी रीडिंग करने वाले मीटर रीडर आजाद खां को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया है। विद्युत वितरण खण्ड नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने एक्सप्लोर टेक के बिलिंग सुपरवाईजर शिवशंकर को गलत बिल बनाने की शिकायत किया था। पांच नवंबर को स्टोर रीडिंग किये हुए तीन विद्युत बिल प्रेषित कर आख्या उपलब्ध कराने के लिए शिव शंकर को निर्देशित किया गया था। प्रेषित किये गये बिलों में कुल 25 हजार के डब्ल्यूएच रीडिंग स्टोर पाई गई है। अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर आजाद खा मीटर रीडर को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिलिंग एजेंसी को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपने स्तर से अन्य घरों की जांच कर अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।