Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsElectricity Department Cuts Power in Kasimabad Villagers Protest

बिजली काटने पर उपकेंद्र पहुंच ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Ghazipur News - सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के शक्करपुर कला तथा चरयां गांव में बकाया

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 15 Sep 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के शक्करपुर कला तथा चरयां गांव में बकाया बिल को लेकर बिजली विभाग ने शुक्रवार को दो गांवों की बिजली कनेक्शन ही काट दिया। जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। जिसको लेकर शनिवार को आक्रोशित ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद पर धरना प्रदर्शन करने लगे। एसडीओ की अनुपस्थिति में मौके पर पहुंचे जेई के माध्यम से लोगों ने मुख्यमंत्री को नामित पत्रक सौंपा तथा जेई द्वारा खेद व्यक्त किए जाने पर धरना समाप्त किया।

शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारी शक्करपुर कलां तथा चरयां गांव में बकाये बिल वसूलने के लिए गए थे। बकाया बिल न मिलने पर दोनों गांव को जोड़ने वाले 100 केवीए के टान्सफारमर से बिजली सप्लाई को विच्छेदित कर दिया। जिससे सैकड़ों लोगों के घरों की बत्ती गुल हो गई। वही आधा दर्जन किसानों का ट्यूबेल भी बंद हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि धान में पानी की नितांत आवश्यकता है। लेकिन इस समय विभाग ने कनेक्शन काटे जाने से धान की फसलों को काफी नुकसान हुआ। वही कई ग्रामीणों ने बिल की जमा पर्ची दिखाते हुए विभाग पर आरोप लगाया कि हमारा बिल जमा होने के बाद भी संपूर्ण गांव का कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद पर लोगों ने धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी जैसे ही विभाग के उच्च अधिकारियों को हुई उनकी सांस फूलने लगी। मौके पर पहुंचे जेई अजय कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री को नामित पत्रक देते हुए लोगों ने मांग की। इस अवसर पर जेई अजय कुमार गुप्ता द्वारा खेद प्रकट करने पर लोगों ने चार बजे धरना समाप्त किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, श्याम नारायण सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, उमेश गुप्ता, रविंद्र नाथ सिंह, अशोक पटेल, कमलेश कुमार, हनुमान गुप्ता, सुनील सिंह, गुलाब शर्मा, रमेश राजभर, दुर्गावती देवी, कुसमी देवी सहित कई दर्जन ग्रामीण शामिल रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें