26 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, 3.77 लाख की वसूली
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के निर्देश पर गुरुवार के दिन चेकिंग अभियान
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग के निर्देश पर गुरुवार के दिन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर में जमानियां के अधिशासी अभियंता गोपी चंद के नेतृत्व में तीसरे चरण के लिए बिजली कर्मियों ने बैनर पोस्टर के साथ बाजार में भ्रमण कर ओटीएस लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसी प्रकार बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के साथ विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान ताजपुर कुर्रा गांव और दिलदारनगर कस्बा में चलाया। जिसमे तीन लाख 77 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली की। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर दिलदारनगर बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी कमलेश प्रजापति, अवर अभियंता सुरेश कुमार, संदीप मौर्य, धनंजय बिंद, राजेंद्र,इमरान उर्फ मोनू, चंद्रशेखर एवं विभाग के अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।