ओटीएस में कम पंजीकरण पर मुख्य अभियंता ने फटकारा
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बुधवार को जनपद
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बुधवार को जनपद के सैदपुर के कलवारी, होलीपुर व जंगीपुर प्रथम के हेतिमपुर गांव पर आयोजित शिविर का वाराणसी के मुख्य अभियंता मुकेश गर्ग ने जनपद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में आए उपभोक्ताओं के समस्याओं को सुना और उसके समाधान का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने कहा कि योजना लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने का प्रयास करें। इसमें किसी तरह की शिथिलता न बरतें।
जनपद में कुल बिजली के उपभोक्ताओं पर 993 करोड़ बकाया बिल में अभी तक नौ करोड़ 70 लाख रुपए की वसूली की गई है। 24 दिसंबर तक 12 हजार उपभोक्ताओं ने योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना 15 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक तीन चरणों में चलेगी। इसका लाभ लेने के लिए कारपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाए का 30 फीसदी जमा करना होगा। बाकी बकाए के सरचार्ज में छूट मिलेगी। विद्युत बिल के बकाएदारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। वह इस योजना का लाभ लेकर अपने बिजली बकाए को खत्म कर सकते हैं। मुख्य अभियंता मुकेश गर्ग ने कहा ओटीएस कैंप के दौरान किसी भी कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।