करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
Ghazipur News - थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर मठिया गांव में शनिवार को गांव के बगल से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गांव निवासी 60 वर्षीय सुदर्शन राजभर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 25 April 2021 03:02 AM
मरदह। थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर मठिया गांव में शनिवार को गांव के बगल से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गांव निवासी 60 वर्षीय सुदर्शन राजभर की मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार काफी नीचे लटक रहे विद्युत तार से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से सुदर्शन मृत अवस्था मे पड़े थे। शाम को किसी ग्रामीण की नजर उनपर पड़ी। जहां उसने इसकी जानकारी दी। करंट से हुई वृद्ध की मौत पर मटेहूं चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।