Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDr Sunil Kumar Vishwakarma Welcomed as New President of Lalit Kala Academy in Uttar Pradesh

ललित कला अकादमी के अध्यक्ष किया स्वागत

गाजीपुर में उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के नए अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा बनाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Sep 2024 04:13 PM
share Share

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा काशी विद्यापीठ के ललित कला विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा का वाराणसी से अपने गृह जनपद मऊ जाते समय जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि अयोध्या धाम में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा का चित्र अपने हाथों से बनाना भगवान की ही मर्जी है। उन्होंने कहा कि मै तो सिर्फ एक कला का साधक हूं, चित्र बनाता हूं और बच्चों को चित्र कला पढाता हूं। इसके वजह से शायद प्रभु श्री राम ने उस काम के लिए चुना था। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के कलाकारों के सम्मान व संवर्धन का अवसर मिला है‌। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर रुद्र कुमार पांडेय एडवोकेट, सुरेन्द्र कुमार शर्मा,जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, मूरत यादव, प्रदीप विश्वकर्मा,राधे यादव, मनीष कुशवाहा, जोखन यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा,चंद्रिका यादव, विपिन विश्वकर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख