डोर-टू-डोर वितरित किया गया मेडिकल किट

उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्या के निर्देश पर नगर पंचायत के वार्डों में गठित निगरानी समिति के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों में सुशीला देवी, नीता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 May 2021 03:13 AM
share Share

दिलदारनगर। उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्या के निर्देश पर नगर पंचायत के वार्डों में गठित निगरानी समिति के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों में सुशीला देवी, नीता कुमारी, अंजू अपने-अपने वार्ड में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग, कोविड पॉजीटीव मरीजों व लक्षणयुक्त, संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। इसपर नगर पंचायत के अध्यक्ष अविनास जायसवाल व अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि नगर में प्रत्येक वार्डों पर एक नोडल अधिकारी के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यक्रति की नियुक्ति की गयी है। इस निगरानी समिति के साथ आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर परीक्षण कर कोविड पॉजीटीव व लक्षणयुक्त मरीजों को निःशुल्क दवा का किट वितरण किया जा रहा है। इस किट में सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के लिए सुझाव, दवाइयां किट में उपलब्ध है। इस अभियान में नगर के लोगों से निगरानी समिति का सहयोग करने की अपील करते हुए कोरोना प्रोटोकाल के पालन पर जोर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें