डीएम ने एल-1 हास्पिटल सहित जांचा निराश्रित पशु आश्रय स्थल
Ghazipur News - डीएम ने एल-1 हास्पिटल सहित जांचा निराश्रित पशु आश्रय स्थल
कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाएं गए एल-1 चिकित्सालय व मुहम्मदाबाद के शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सोमवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूर के जांच के उपरांत कोरोना पाजिटिव पाए गए व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य, दिए जाने वाले भोजन, पानी, नाश्ता, मास्क एवं शौचालय के साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ करीमुद्दीनपुर में निराश्रित पशुओं के लिए बनाए गए पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं की संख्या, साफ-सफाई, चारा व पानी की व्यवस्था को जांचा। निराश्रित पशुओं का समय-समय पर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि यदि कोई पशु बीमार पड़ता है तो ऐसे पशु को स्वस्थ्य पशुओं के साथ न रखा जाए। उसे तत्काल पशु चिकित्सालय ले जाया जाए।
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने जनपद के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इन पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एल-1 हास्पिटल के रुप में परिवर्तित कर दिया गया है। वहीं प्रवासियों को क्वांरटीन करने के लिए शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय को क्वांरटीन सेंटर बनाया गया है। डीएम ने इनकी जांच के दौरान ब्लड टेस्ट के बाद 75 पाजिटिव मिले मरीजों का हाल जाना। डीएम ने चिकित्सको को सेन्टर पर समय-समय बेड सीट बदलने, दवाओं की उपलब्ता, सेनेटाईजेशन का निर्देश दिया। डयूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा किए गए राउंड विजिट का लॉग बुक चेक किया। उन्होंने सेंटर को प्रत्येक चार घंटे पर सेनेटाईजेशन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं लगाए गए सफाईकर्मी अपनी पूरी किट एवं फेस कवर के साथ ही सेंटर के अंदर प्रवेश करेंगे। जिलाधिकारी ने सेंटर पर बच्चों मे टॉफी, बिस्किट एवं मास्क का वितरण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।