Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDLAD Admission Process 2024 Begins on January 10 in Saidpur

डीएलएड प्रवेश की प्रक्रिया दस जनवरी से प्रारंभ

Ghazipur News - सैदपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 8 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2024 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया दस जनवरी से प्रारंभ हो रही है। प्रभारी उप शिक्षा निदेशक हेमंत राव के निर्देशन में प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए संस्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। प्रवेश डायट एवं निजी संस्थानों में आठ जनवरी से 20 जनवरी तक होगा। डायट प्रवक्ता हरिओम यादव प्रताप यादव ने बताया कि सभी संबंधित अभ्यर्थियों को समय पर दस्तावेज सत्यापन करने और पीएनपी निर्देशों के अनुपालन में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें