Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDivyang Children Showcase Handmade Goods at Diwali Fair in Gazipur

दिव्यांग बच्चों के हस्त निर्मित वस्तुओं का लगा मेला

गाजीपुर, संवाददाता। नगर के समर्पण संस्था की ओर से संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 30 Oct 2024 02:55 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। नगर के समर्पण संस्था की ओर से संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय व्यावसायिक प्रशिक्षण शास्त्री नगर की तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर विकास भवन परिसर में दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला लगाया गया। मेला का शुभारंभ सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने फीता काटकर किया। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर दिव्यांगजन बच्चों से बातचीत भी किया।

डीडीओ सुबास चंद्र सरोज, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव सहित सहित अन्य ने मेले से दीवाली के लिए समान की खरीदारी करते हुए प्रशंसा करते हुए खरीदारी भी किया। सीडीओ ने कहा कि यह बच्चे किसी तरह से दिव्यांग नहीं दिख रहे हैं । उनके हुनर को देखकर कोई अंदाजा नहीं लग सकता कि ऐसे बच्चे ऐसी वस्तु बनाकर अपने जीवकोपार्जन कर सकते हैं । हम इस संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सविता सिंह जो खुद भी दिव्यांग है उनको धन्यवाद देते हैं कि ऐसे ही दिन दूना रात चौगुनी तरक्की के रास्ते पर चलती रहे। उन्होने सविता सिंह से कहा कि आपने जनपद के दिव्यांगजनों के जीवन में रोशनी फैलाने का काम किया है। डा. डीपी सिंह ने दिव्यांग बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बच्चे एक ही डाली के फूल हैं। थोड़ा और निखारने की जरूरत है । कार्यक्रम में जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव ने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया और आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अगर इन बच्चों को कहीं से भी कोई जरूरत होगी, तो विभाग हमेशा इन बच्चों के लिए तत्पर रहेगा । संस्था संरक्षिका ने सभी अधिकारियों को सम्मान प्रदान करते हुए स्मृति चिंह के रूप में पेंटिंग प्रदान की। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, अंबिका दुबे, सुरेंद्रनाथ सिंह, सुखबीर एनर्जी डीजीएम संजीव बेनीवाल, विपुल उपाध्याय, लक्ष्मी वर्मा, सुमित्रा सिंह, नाजिया बेगम, रागिनी सिंह, परमादेवी, अशोक कुमार यादव, अजीत कुमार गुप्ता, प्रभुनाथ ,राजेश कुमार सहित दिव्यांग बच्चें मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें