ताइक्वांडो में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खेल निदेशालय और जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से रविवार
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खेल निदेशालय और जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से रविवार को अनौनी के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने पंच का कौशल दिखाया।
एक दिवसीय जिला स्तरीय इंटर बालक, बालिकाओं की ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि रामाशंकर सिंह हिरन ने किया। प्रतियोगिता के लिए आए विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को डॉ. रमेश चंद्र सिंह, संजय, आंचल, अनिकेत सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। डायरेक्टर आशुतोष सिंह शालू ने बताया कि इवेन्ट में स्वर्ण पदक पाने वालों में एकता भारद्वाज, लक्की, सचिन, आंचल, सुहाना, हर्षिता, अनिकेत, अभिषेक, विशाल, चंद्रकांत अजय, अंश, नीलेश, नवीन, सत्यम, आदित्य, अजीत, विक्रम, नीलेश और अनमोल शामिल रहे। वहीं रजत पदक पाने वालों में हर्षित, अनिकेत, नीलेश, पीयूष, सचिन, अभिनव और आदित्य को दिया गया। वहीं ब्राज मेडल आर्यन, सार्थक, दिव्य पाण्डेय, अनुष्का शामिल रहे। सचिव संजय भारद्वाज ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।