Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDistrict Magistrate Reviews Development Schemes and Directs Family Identity Card Campaign in Ghazipur

अभियान चलाकर बनवाएं फैमिली पहचान पत्र

गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को फैमिली पहचान पत्र अभियान चलाने का निर्देश दिया। नहरों की सफाई और किसानों के पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 20 Nov 2024 12:58 AM
share Share

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को फैमिली पहचान पत्र अभियान चलाकार बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही देवकली पंम्प नहर के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि नहरों की सफाई कराते हुए किसानों के डिमांड के अनुसार टेल तक पानी पंहुचाया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार विभागो में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी का लक्ष्य के सापेक्ष, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण पंचायती राज, शादी अनुदान योजना आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन का लाभ परक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। आईजीआरएस प्रकरण में उन्होंने शिकायत पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें