नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम छात्रों के लिए इनोवेटिव
जमानियां में हिंदू पीजी कॉलेज में नई शिक्षा नीति और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए क्रेडिट फ्रेमवर्क पर चर्चा हुई। प्राचार्य एसएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि यूजीसी ने एक लचीली...
जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में सोमवार को प्राचार्य एसएन सिंह की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति एवं पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक में आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि यूजीसी ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एक करीकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क घोषित किया है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत तैयार ये करीकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क छात्रों के लिए एक इनोवेटिव और लचीली उच्च शिक्षा प्रणाली प्रदान करेगा। यूजीसी ने इस पाठ्य क्रम को स्नातक कार्यक्रमों के लिए क्रेडिट ढांचे के साथ विकसित किया है। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को यूजीसी ने पाठ्यक्रम को अपनाने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि फ्लेक्सिबल करीकुलर स्ट्रक्चर, मल्टीपल एंट्री-एग्जिट की अनुमति और री-एंट्री विकल्प मौजूद होगा। एक वर्ष (2 सेमेस्टर) पूरा करने के बाद यूजी प्रमाणपत्र, दो साल बाद यूजी डिप्लोमा (चार सेमेस्टर), तीन साल (छह सेमेस्टर) के बाद स्नातक की डिग्री, चार साल बाद स्नातक की डिग्री (ऑनर्स), चौथा वर्ष मुख्य रूप से शोध-आधारित शिक्षा के लिए होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।