प्रमाण पत्र नहीं मिलने से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में निराशा
Ghazipur News - नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनमें निराशा और बेचैनी का माहौल है। उनका कहना था कि उन्हें पिछले दो दिनों से प्रमाण...
कासिमाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनमें निराशा और बेचैनी का माहौल है। उनका कहना था कि उन्हें पिछले दो दिनों से प्रमाण पत्र देने के नाम पर बार-बार ब्लॉक मुख्यालय पर दौड़ा कर परेशान किया जा रहा है। जीत का प्रमाण पत्र दूसरे दिन भी नहीं मिलने से निराश क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि मतगणना केंद्र पर उनके जीत की घोषणा तक नहीं की गई और न ही उन्हें कोई प्रमाण पत्र दिया गया है। इससे उनके मन में आशंका बनी हुई है। हम लोग पिछले दो दिन से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमाण पत्र के लिए आ रहे हैं, लेकिन वापस लौट जाना पड़ रहा है। महुआरी से संजू देवी, सिधउत-3 से बृजेश राम, नसीरुद्दीनपुर से मनोज यादव, सिधउत-2 से संदीप शर्मा आदि ने प्रमाण पत्र देने में की जा रही देरी के प्रति आक्रोश जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।