कल से बंद हो जायेगी दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन
दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस आदेश की जानकारी मिलने के बाद...
दिलदारनगर। दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस आदेश की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी बनी है। उनका कहना है कि फिर से परेशानी बढ़ जायेगी। रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य दिलीप कुमार जायसवाल व ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से डी-टी पैसेंजर ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की है। हाजीपुर जोन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत 03641-42 पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिलदारनगर एवं 03643-44 तथा 03647-48 दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चल रही डी-टी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब 25 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द करने का फैशला किया गया है। दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल लाइन के विद्युतीकरण होने के बाद पहली बार एक फरवरी से डबल इलेक्ट्रिक इंजन से डी-टी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच शुरू हुआ था, लेकिन चार माह तक चलने के बाद दिलदारनगर से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इस पैसेंजर ट्रेन को फिर से बंद कर दिया जायेगा। इसे लेकर दिलदारनगर सहित सरहुला, नगसर, ताड़ीघाट व जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों में आक्रोश बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।